शराब बेचेने वाले कोचिया को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा

o शराब बेचेने वाले कोचिया को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा

o आरोपी से 62 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं बिक्री की रकम 1200 सहित जुमला 6160 रू. के साथ,किया गया गिरफ्तार

o आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2)आब.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
o आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया सलाखो के पीछे

AP न्यूज़ पंडरिया कुंडा :-

थाना कुण्डा पुलिस को थाना क्षेत्राअन्तर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि आज दिनांक 02.09.2022 को अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर ग्राम कोलेगांव गया जहां आरोपी जोधीराम साहू पिता संतू साहू उम्र 65 साल साकिन कोलेगांव थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को शराब बेचते रंगे हाथ पकडा गया जिनके कब्जे से एक हरा रंग के प्लास्टिक बोरी के थैला जिसमें 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 37 पौवा देशी प्लेन कुल 61 पौवा देशी प्लेन शराब रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया एवं बिक्री की नगदी रकम 1200रू सहित कुल जुमला रकम 6160 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध विधिवत धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। उपरोक्त कार्यवाही में ,प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर केलकर,आर.866,819, सैनिक 43 एवं महिला आरक्षक 486 का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Global Economic slowdown: वैश्विक मंदी की आहट के बीच सेवा व्यापार बढ़ाने में जुटे ब्रिक्स देश, लिया गया ये निर्णय

Global Economic slowdown: श्रीलंका में डवांडोल हुए आर्थिक हालात के बीच ब्रिक्स देशों ने सेवा व्यापार बढ़ाने के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। ताकि वैश्विक मंदी की आहट के बीच अर्थव्यवस्था को संजीवनी पिलाई जा सके। हाल के कई वर्षों में सेवा व्यापार के पक्ष में चीन के दोस्तों […]

You May Like

You cannot copy content of this page