थाना खैरागढ़ एवं सायबर से द्वारा संयुक्त टीम बनाकर रेड़ कर जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध किया गया कार्यवाही


थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
दिनांक 10.07.2024

जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से कुल नगद 3000 रूपये व वाट्सअप मैसेज के माध्यम से 21500 रूपये का सट्टा पट्टी एवं 01 नग मोबाईल को किया गया जप्त श्रीमान पुलिस अधीक्ष त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ उनि0 मोरजध्वज देशमुख एवं सायबर प्रभारी सउनि टैलेश सिंह के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.07.2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा बरेठपारा खैरागढ़ मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा पट्टी लिखकर लोगो को अंको पर दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेला रहा है कि मुखबीर सूचना पर सांई फर्नीचर के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहा आरोपी नितिन कुमार रजक पिता बिहारी रजक उम्र 38 साल साकिन बरेठपारा थाना खैरागढ़ को सट्टा पट्टी लिखते हुए एवं खाईवाल आशीष मेश्राम पिता गिरवाल मेश्राम उम्र 36 साल साकिन चीचा थाना गातापार जिला के0सी0जी0रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 3000/- नगदी रकम व मोबाईल के वाट्सअप मैसेज का स्क्रीनशॅाट 18 पेज सट्टा पट्टी व 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6,7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम केे तहत अपराध क्रमांक 274/2024 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में प्र0आर0 447 झगरू राम बंधे, आरक्षक 465 नागेश सिंह, आर0 1657 मणीशंकर, आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर0 जयपाल केवत्र्य, आर0 सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में मुहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित

AP NEWS आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर & जिला प्रमुख KCG खैरागढ़ 11 जुलाई 2024//छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने मुहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में जिले में […]

You May Like

You cannot copy content of this page