खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बना जिला चैंपियन, सुब्रतो कप फुटबॉल में दुर्ग व राजनांदगांव को हराया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
टीम 22 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगदलपुर जाएगी
खैरागढ़, 16 जुलाई 2025 —
शालेय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग और राजनांदगांव जैसे मजबूत जिलों को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला 15 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान दुर्ग में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
की टीम ने दुर्ग जिले को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद हुए फाइनल मैच में राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। मुकाबले में खैरागढ़ की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर जिला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
टीम के सभी खिलाड़ी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस), छुईखदान से हैं। अब यह विजेता टीम 22 जुलाई 2025 को जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम की इस उपलब्धि में प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री कन्हैया पटेल के कुशल मार्गदर्शन तथा कोच एवं मैनेजर सुश्री निधि साहू, सुधांशु गुप्ता, आशीष पटेल एवं जनक साहू के प्रशिक्षण व सहयोग की अहम भूमिका रही।
जिले की इस शानदार उपलब्धि पर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज तथा जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने टीम को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।