कवर्धा: विद्यार्थी रवि शंकर खांडे को मिला ₹200000 की सहायता राशि कैबिनेट मंत्री विधायक अकबर को कहा धन्यवाद।

कवतध :विद्यार्थी रवि शंकर खांडे को मिला ₹200000 की सहायता राशि कैबिनेट मंत्री विधायक अकबर को कहा धन्यवाद
कवर्धा :- कबीरधाम जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावन छात्र रवि शंकर खांडे पिता साहेब लाल खांडे ग्राम अमलीमालगी पंडरिया को स्वेच्छा अनुदान मद के माध्यम से क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री माननीय अकबर भैया ने ₹200000 का चेक प्रदान किया।रवि शंकर खांडे चिकित्सा शिक्षा के लिए चयनित होकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में पढ़ाई कर रहा है।
साथ ही उनके परिवार वालों ने इस सहयोग के लिए दिल की गहराई से आभार ज्ञापित किया। भैया जी से जुड़ कर उनके प्रेरणा में काम करते रहेंगे,आपका स्नेह और प्रेम साथ ही सहयोग आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे,ऐसा हम लोग आशा करते हैं।मेरे अथक प्रयास से मंत्री ने हमारे बातों को सुना और कर के दिखाया।
प्रशांत खांडे जनपद सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 17 सैहामालगी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया केबिनेट मंत्री अकबर को।