कवर्धा : अज्ञात वाहन ने लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को रौंदा.. मौके पर मौत

कवर्धा : अज्ञात वाहन ने लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को रौंदा.. मौके पर मौत
AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ में अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है. कबीरधाम जिले में एक अज्ञात वाहन ने लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को रौंदा दिया. घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम राम्हेपुर के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के राइस मिल के पास की है. लोगों ने सुबह सड़क पर एक व्यक्ति की लाश देखी.
ग्रामीणों ने डॉयल 112 को सूचना दिया.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. आसपास गांव वालों से मृतक की पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो पाई, मृतक का सिर पुरी तरहा कुचल गया है, जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस व्यक्ति के हाथ में बने रानी नाम के टैटू से युवक की पहचान पता करने का प्रयास कर रही है.
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. परिजनों के मिलने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा एक्सिडेंट से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान की जा रही है लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक का पता चल सके.