कवर्धा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन.. बेरोजगार कर सकेंगे आवेदन. मिल सकती है लाभ
AP न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जोए निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्रए कबीरधाम कार्यालय परिसर में 2 व 3 दिसंबर 2024 को प्रात: 11 से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिसंबर 2024 को क्वेस क्रॉप लिमिटेड रायपुर द्वारा पद एसेम्बली ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी एवं विजुअल इंस्पेशन के 900 पदों पर भर्ती किया जाना है।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा निर्धारित किया गया है। वहीं कार्यक्षेत्र अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई शामिल है। इसी तरह से 3 दिसंबर 2024 को देवांगन एजेंसी वार्ड नंबर 8 शिक्षक नगर कवर्धा द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 30 पदों पर भर्ती किया जाएगा।