कुई-कुकदूर – दि. २१ नवम्बर २०24 दिन शुक्रतार को शासकीय अनुदान प्राप्त बापा माध्यमिक शाला केन्द्र कुकदुर में अधीनस्थ बापा प्राथमिक शालाओं के साथ, वनवासी सेवा मंडल के संसथापक श्री लाल विटठल दास ठक्कर का 155 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बापा प्रा.शाला जुगरा टोला, बूचीपारा, देवसरा एवं माध्य शाला कुकटुर के बच्चे मनमोहक प्रस्तुती सहित शामिल हुए। केन्द्राधिपाटक श्री एम एल. झारिया के सानिध्य एवं मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को केन्द्र के अधिनस्थ शिक्षकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम मनमोहक थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मीना पांडेय द्वारा विधिपूर्वक कार्यक्रम आरंभ हुआ, फिर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ सभी स्कूलों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रोग्राम भाषण, गीत, कविता
चुटकुले, कामेडी, करमा, नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव के सरपंच, उपसरपंच पंच, नागरिक गण, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल मेला एवं न्योता भोजन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक- ए.के. हरदहा,फिरदोस खान,गोकुल साहू की सहभागिता रही
अंत में अधिपाठक श्री एमएल झारिया द्वारा आभार प्रकट की गई।
प्रेस क्लब गंडई के तत्वाधान में जिला स्तरीय पत्रकार परिचय एवं संगोष्ठी सहित अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Sat Nov 30 , 2024