कवर्धा:- छत्तीसगढ़ सरकार शैक्षणिक सुविधाओं का कर रही विस्तार-मंत्री अकबर

छत्तीसगढ़ सरकार शैक्षणिक सुविधाओं का कर रही विस्तार-मंत्री अकबर।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम बिरुटोला में नवनिर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
कवर्धा, 18 अगस्त 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम बिरुटोला में नवनिर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। मंत्री अकबर ने नए भवन की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री अबकर ने हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है और शिक्षा से ही सभी क्षेत्र का सही विकास हो सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने सराहनीय पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से स्कूलों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। जिससे बच्चों को अच्छी शैक्षणिक सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम बिरुटोला में प्राथमिक शाला भवन बन जाने से शाला के संचालन में सुविधा होगी। इसके निर्माण से स्कूल की विभिन्न गतिविधियां करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला भवन के निर्माण होने से बच्चों को सभी सुविधा मिलेगी। शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के लिए उचित वातावरण मिलेगा। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नवीन स्कूल भवन निर्माण होने से शिक्षा का आधार मजबूत होगा। बच्चों के शिक्षा से जुड़ने से क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही आने वाले पीढ़ी शिक्षा के महत्व को समझेगें और पढ़ाई के प्रति रूचि लेते हुए शिक्षा से जुड़ेगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, होरी साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।