कवर्धा बिरकोना:- भीषण गर्मी और उमस में बिरकोना जोन अंर्तगत जारी FLN ट्रेनिंग में एक शिक्षक की मौत।
मृतक का नाम लक्ष्मी कांत गुप्ता मरका संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला जैतपुरी में पदस्थ था ।
ट्रेनिंग सेंटर से कवर्धा स्थित कमला क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।