कवर्धा:- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पुण्य अवसर पर सत्य अहिंसा और परम देश प्रेमी पूज्य श्री मोहनदास करमचंद गांधी बापू जी के पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया।

कवर्धा:- 2 अक्टूबर “गांधी जयंती” के पुण्य अवसर पर सत्य अहिंसा और परम देश प्रेमी पूज्य श्री “मोहनदास करमचंद गांधी बापू जी” के पावन प्रतिमा पर ” महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच” के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक ” श्री प्रकाश आर अर्जुनवार जी “के मार्गदर्शन पर “महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विचार मंच “कवर्धा के जिला संयोजक “श्री भुनेश्वर हिरेद्ववार जी “के नेतृत्व में और सामाजिक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जनपद पंचायत के सामने गांधी गार्डन पार्क में बापूजी के पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया और उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम और और बलिदान को स्मरण किया गया बापूजी के पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गुलाल से तिलक किया गया उसके पश्चात सभी लोगों ने एक स्वर में भ्रष्टाचार और समाज में व्याप्त अन्याय के प्रति लड़ने और संघर्ष करने का संकल्प लिया, उसके पश्चात अपने आसपास और सभी जगह को जैसे कि बापूजी का स्वर्णिम सपना था कि हमारा राष्ट्र स्वच्छ हो और सुंदर हो तो उसी के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपने आसपास को स्वच्छतापूर्ण वातावरण रखने का संकल्प लिया और बापूजी के वचनों को याद करते हुए भ्रष्टाचार और गंदगी के खिलाफ “हर मन में आंधी और हर घर में गांधी हो “इस स्लोगन के उद्घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया ,, जय हिंद जय जगत,।