विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
आज दिनांक 3.10.2024 को छुईखदान विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना के द्वारा शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया ।प्राथमिक शाला रोड अतरिया पूर्व माध्यमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला मानपुर, पूर्व माध्यमिक शाला जीराटोला, प्राथमिक शाला बगदुर का अवलोकन किया गया । साथ ही अवलोकन के दौरान रोड अतरिया में मध्यान भोजन की क्वालिटी ठीक पाया गया परन्तु वहीं परिसर में साफ – सफाई नहीं होने के कारण सफाई हेतु प्रधान पाठक को साफ- सुधरा सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु आदेशित किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला जीराटोला में बच्चों का शैक्षिक स्तर अच्छा मिला । प्राथमिक शाला बगदूर में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों लिए प्रधान पाठक को विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। सभी स्कूलों में पर्याप्त चावल के पर्याप्त भंडारण है। विभिन्न ग्रामों में शाला के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण छत ढलाई के उपरांत पूर्णता की ओर है । शालाओं के प्रधान पाठकों को सरपंचों से संपर्क कर जल्द से जल्द भवन निर्माण पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।