पत्रकारों को भी प्राथमिकता से कोरोना का टीका लगाया जाए, कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे का बढ़ाया है। यही वजह है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के पहले दिन रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। छत्तीसगढ़ में भी पहले दिन टीकाकरण को लेकर जागरुकता नजर आई।  वहीं अब पत्रकारों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता देने की मांग उठने लगी है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने इस संबंध में आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करने की बात कही है।

पत्रकारों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने के ​लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल भाजपा सांसदों को भी ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2021 से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को होगी

कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सर्जरी 8 अप्रैल को होगी। 

You May Like

You cannot copy content of this page