ChhattisgarhKabirdham

जोगी कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पीएम और सीएम का फूंका पुतला

जोगी कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीजल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पीएम और सीएम का फूंका पुतला

बिजली दर में वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिजली बिल का हार पहनाकर व बिजली बिल की छाया प्रति जला कर किया विरोध

कोविड में लोगो की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है, जहाँ राहत देना था वहां आहत भूपेश बघेल जी द्वारा बिजली दर में वृद्धि कर आहत किया गया है- सुनील केशरवानी

एकतरफ महंगाई से जनता परेशान है अब भूपेश बघेल की सरकार ने बिजली दर में वृद्धि कर छत्तीसगढ़वासियों को हाईवोल्टेज का झटका दिया अब 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता डबल हाईवोल्टेज का झटका कांग्रेस की सरकार को देगी- सुनील केशरवानी

भूपेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 6% लगभग 48 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि किए जाने से सरकार पर बरसे जोगी कांग्रेसी

कवर्धा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमीत जोगी के निर्देशानुसार जोगी कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पीएम और सीएम का पुतला फूंका और बिजली दर में बढोत्तरी को लेकर बिजली बिल की छायाप्रति को सिग्नल चौक कवर्धा के पास जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि देश मे प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि से जनता परेशान है न केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल का वैट कम कर रही है और न ही राज्य सरकार टैक्स कम कर रही है कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी आज महेंगे दाम में पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। एक तरफ महंगाई से जनता परेशान ही है अब भूपेश बघेल की सरकार ने बिजली दर में वृद्धि कर छत्तीसगढ़वासियो को हाइवोलेटज का करेंट दिया गया।

जिलाध्यक्ष केशरवानी ने बताया कि बिजली की औसत दरों में 6% प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने का निर्णय जनवीरोधी है श्री भूपेश बघेल ने जो करेंट लगाया है जो बिजली बिल हाफ का झूठा वादा कर सरकार में आई है कांग्रेस की सरकार के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है। महंगाई के दौर में जनता के ऊपर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वाट का करेंट लगा कर सत्ता से गिरायेगी। कांग्रेस और बीजेपी दोनो डकैत की तरह जनता के जेब मे डाका डालकर लूट रहे है ।कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है व्यवसाय व व्यापार की हालत चिंताजनक है।
ऐसे समय में 6 प्रतिशत विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।
आम तौर पर 200 यूनिट प्रति माह का उपयोग करने वाले परिवार को पिछले महीने तक 700 रुपये का बिल मिलता था नई दर लागू होने के बाद इतनी ही खपत के लिए बिजली की कीमत 780 रुपये हो जाएगी।


शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए अपने वादा को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका जनता कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। सरकार यदि बिजली बिल के बड़ी हुई दरों को वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में केवल चंद्रवंशी, गणेश पात्रे, आशीष ठाकुर, रंजीत वर्मा ,दिलीप सोनी, बिहारी पटेल, वसीम सिद्दीकी, आफताब खान, खिलेश कांत, ओमकार यादव, चेतन वर्मा, अयान सिद्दीकी, हीरो जांगड़े, तरुण दिवाकर, सौरभ सोनी, अनिल निर्मलकर, अभिषेक माग्रे, धर्मेंद्र कौशल, धर्मेंद्र कश्यप, मोती टेकाम, यशवंत, अनिकेत, भीष्म, राकेश भट्ट, सतीष डाहीरे, कमलेश लहरे, रामकिंकर, कृष्णा परस्ते, गज्जू टेकाम, कन्हैया परस्ते, दिलीप श्रीवास, सत्यप्रकाश, हेमदास मानिकपुरी , हेमचंद वरते, हरिलाल, भानसिंह, लोचन, कोमल, लोचन यादव, नीलेश सोनी, विक्रांत मानिकपुरी ,बिलाखी ,दानी पटेल ,सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

दो पुतला जलाया गया – पेट्रोल डीजल में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाते हुए केंद्र और राज्य से लगने वाले वैट और टेक्स को कम करने का आह्वाहन किया गया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिजली बिल का माला पहनाकर ,बिजली बिल की प्रति जलायी गयी – बिजली बिल में 6%बढोत्तरी को लेकर मुख्यमंत्री के पुतले को बिजली बिल का माला पहनाया गया फिर जलाया गया साथ मे कार्यकर्ताओ ने बिजली बिल की छायाप्रति भी जलाई।

पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी – जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं का पुतला जलाते वक्त पुलिस के साथ झूमाझटकी हुआ ,पुतले को जलाने से रोकने के लिए महिला पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में जवान तैनात थे फिर भी जेसीसीजे ने गोल घेरा बनाकर दो पुतले जला दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page