गन्ना किसानों के बकाया राशि की भुकतान हेतु जनता कॉग्रेस छ.ग. जे ने सौपा ज्ञापन..


कवर्धा -कोरोना काल के संकट से अब कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा शहर से होते हुवे अब गाँवो में कोरोना के संक्रमित मरीज ज्यादा मात्रा मे मिलना शुरू हो रहे हैं चाहे ओ आम आदमी हो या किसान किसी ना किसी के परिवार जन कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं| पैसे की तंगी जंहा हर ओर है वंही किसान भी तंगी हालात से गुजर रहे हैं एक ओर जंहा लॉकडाउन के कारण सारे व्यापार धंधे बंद पड़े है वंही दूसरी ओर सब्जी खेती करने वालों की बिक्री नहीं होने से सब्जी फेकने की नौबत आन पड़ी है वंही गन्ना किसानों को भी भुकतान के आभाव में परेशानी की सामना करना पड़ रहा है,इन्ही सब समस्या को देखते हुवे जनता कॉग्रेस छ.ग. जे कवर्धा के द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी एवं छात्र विंग के राहुल चंद्रवंशी ने ज्ञापन सौप कर किसानों की बकाया राशि देने की मांग की अश्वनी यदु ने इस विषय पर बताया की गन्ना किसानों का लगभग 15 दिनों का भुगतान बांकी है जंहा हर कोई संकट में है वंही गन्ना किसानों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है किसी किसान के घर शादी तो किसी के परिवार या रिस्तेदार कोरोना से संक्रमित होकर हॉस्पिटल में भर्ती है इस लिये सभी को अभी राशि की आवश्यकता है अश्वनी यदु ने आगे बताया की हमने कलेक्टर को इस ओर विशेष ध्यान देने की आग्रह की ताकी बकाया राशि मिलने से किसानों को थोड़ी राहत मिल सके|