भारतीय किसान संघ पंडरिया ने कारखाना महाप्रबंधक के समक्ष रखी अपनी मांग

भारतीय किसान संघ पंडरिया ने कारखाना महाप्रबंधक के समक्ष रखी अपनी मांग

आज़ दिनांक 16/11/2023को भारतीय किसान संघ विकास खंड पंडरिया द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में किसानों की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक बैठक रखा गया।1रोड के लिए सात जगह को बनानें हेतु बताया गया है कल एवं परसों तक नहीं बनाओगे तो तीसरे दिन किसान भाईयों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जावेगा
2 गन्ना किसानों का रिकवरी का पेमेंट के बारे में पूछा गया तो शक्कर को बेचकर एक माह तक में दूंगा बोला है
3 पर्ची अपडेट के बारे में चर्चा हमारे किसान भाईयों के समक्ष पूछा गया उसने बताया डेट पहले वाले का पहले नियमों के साथ करूंगा बोले है। 4 जला हुआ गन्ना के लिए कल समीक्षा हेतु फिल्डर को भेजा जाएगा। उपस्थित किसान भाई भारतीय किसान संघ अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार चंद्र वंशी मंत्री भोला राम चंद्र वंशी तहसील अध्यक्ष पंडरिया भागवत चंद्राकर दिनेश चंद्र वंशी गन्ना मंत्री बेद राम सहमंत्री अजय चंद्र वंशीउपाध्यक्ष सुखनंदन चंद्र वंशी विनय कुमार सह मंत्री दिनेश पटेल कर्मठ कार्यकर्ता हरीश चंद्र वंशी बुलाकी चंद्राकर बिसेन चंद्र वंशी बिक्रम चंद्र वंशी श्रवण कुमार एवं समस्त किसान भाई उपस्थित रहे।