ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
छिंदीडीह में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कुई-कुकदुर – विकासखंड पंडरिया मुख्यालय के पहाड़ी ग्राम छिंदीडीह प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया। छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक ग्रामवासी रैली निकाली कर ग्राम का भ्रमण किए।स्वतंत्रता दिवस और शहीदों के जयघोष कराया गया। बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य तिथि फूल सिंह मरावी (सरपंच),श्रीमती कली बाई मरावी ( उप सरपंच ),भोला राम (पूर्व सरपंच ), कुंज कुमार मारखंडे ,प्रदीप कुमार प्रधान पाठक,संतोष टेकाम ( अध्यक्ष),चैन सिंह मरावी (शिक्षक) अर्जुन सिंह, जयलाल, हीरालाल, टीका राम, पंसारिया, फूल सिंह मरावी, सुनीत कुमार, सुकृत सिंह, शिव प्रसाद, रामप्रसाद श्रीराम, प्रेमसिंह, पंचूराम, जेठूराम, छिंदल सिंह, मानसिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
