ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा :छोटी सी बात पर नशेड़ियों की गिरोह ने एक युवक को पीटा..पुलिस ने किया कार्यवाही
कवर्धा :छोटी सी बात पर नशेड़ियों की गिरोह ने एक युवक को पीटा..पुलिस ने किया कार्यवाही
AP न्यूज़ कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक युवक की दिनदहाडे पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, मामूली बात पर नशेड़ियों की गिरोह ने एक युवक को बेरहमी से राड और बेल्ट से की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई और हमले की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। किसी ने इस पिटाई का विडियो बना लिया सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने नशेड़ियों की गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत मिनी माता चौक की है।