पंडरिया : जिला पंचायत क्र. 02 में उत्तरा साहू गांवों में कर रही है धुंआधार जनसंपर्क..मिल रही है देवतुल्य मतदाताओ का समर्थन

पंडरिया : जिला पंचायत क्र. 02 में उत्तरा साहू गांवों में कर रही है धुंआधार जनसंपर्क..मिल रही है देवतुल्य मतदाताओ का समर्थन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : बीजेपी से अधिकृत जिला पंचायत क्रमांक दो से प्रत्याशी उत्तरा साहू गांवों में लगातार जनसंपर्क कर बुजुर्गों, माता , दीदी का पांव छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं और बुजुर्गों , माताओं , दीदी का आशीर्वाद भी मिलते हुए दिख रहा है । जनसंपर्क के दौरान बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी उत्तरा साहू ने कहा की अच्छे स्कूल , हॉस्पिटल , उद्यान , वाचनालय और सभी गांवों में सर्वांगीण विकास और युवाओं और महिलाओं को अच्छे से रोजगार मिले जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
आगे उत्तरा देवी साहू ने कहा कि. ग्रामीण क्षेत्र एवं आदिवासी क्षेत्रों में लगातार रोड की समस्या है. उस पर विशेष ध्यान देते हुए इस समस्या का समाधान किया जाएगा. किसी भी माता बहनों और भाइयो को समय पर इलाज ना हो पाने से किसी भी प्रकार का घटना ना हो इस लिए रोड के साथ साथ मेडिकल सुविधा भी बढ़ाया जायेगा.
उत्तरा देवी साहू ने कहा कि आने वाले 20 फरवरी को पतंग छाप को नहीं भूलना है. और मुझे भारी मतों से विजई बनाना है. ताकि मैं आप लोगों का सेवा कर सकूँ