जल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त।

VIKASH SONI

जल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त।

रायगढ़। घर-घर तक पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित जल जीवन मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल योजना है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जल जीवन मिशन में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कार्यवाही शुरू की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ मंडल में सिंगल विलेज का काम लेने वाले दो ठेकेदारों द्वारा अनुबंध अवधि में काम शुरू नहीं किए जाने पर उनका अनुबंध निरस्त कर अमानत राशि राजसात कर ली गई है। साथ ही इन दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा राज्य कार्यालय से की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईई पीएचई परीक्षित चौधरी ने बताया कि जांजगीर-चांपा के मेसर्स हीरा देवी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड धर्मजयगढ़ के ग्राम गीधकालो में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना में पाईप लाईन जोडऩे, बिछाने एवं नल कनेक्शन निर्माण का काम दिया गया था। उनका अनुबंध 27 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया। संबंधित फर्म के द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया है। अत: अनुबंध की कंडिका के अनुसार अनुबंध निरस्त किया गया है एवं जमा अमानत राशि राजसात कर ली गई है। इसी प्रकार धर्मजयगढ़ के ग्राम रामपुर में सिंगल विलेज सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना में नल कनेक्शन विस्तार का काम सक्ति जिले के मेसर्स के पी राठौर को दिया गया था। उनका अनुबंध 27 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया। किंतु उनके द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ ही नहीं करने पर अनुबंध निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात किया गया। इसके साथ ही राज्य कार्यालय में मिशन डायरेक्टर को पत्र लिखकर दोनों ठेकदारों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए अनुशंसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा : बैगा आदिवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, पीडीएस राशन दुकान में मिल रहा घाटिया चावल..

कवर्धा : बैगा आदिवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, पीडीएस राशन दुकान में मिल रहा घाटिया चावल AP न्यूज़ कवर्धा :  कवर्धा: कबीरधाम के वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को पीडीएस राशन दुकान से खराब चावल बांटने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बाकी की सोसायटी में 735 परिवारों […]

You May Like

You cannot copy content of this page