ग्राम पंचायत सोढ़ा के सरपंच गोकुल चंद्रवंशी के कांप्लेक्स के सामने स्थित छवनी में अज्ञात व्यक्ति ने लगा दिया आग..उचित कार्यवाही के लिए दिया थाना में आवेदन,हजारो का हुआ नुकसान ,मामला क्या है पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत सोढ़ा के सरपंच गोकुल चंद्रवंशी के कांप्लेक्स के सामने स्थित छवनी में अज्ञात व्यक्ति ने लगा दिया आग..उचित कार्यवाही के लिए दिया थाना में आवेदन,हजारो का हुआ नुकसान ,मामला क्या है पढ़े पूरी खबर

AP न्यूज़ पंडरिया: कलयुगी इस दुनिया में अच्छे व्यक्तियों का जीना मुश्किल होता जा रहा है।। आज ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत सोढ़ा की है जहां ग्राम पंचायत सोढ़ा सरपंच गोकुल चंद्रवंशी उम्र 31 वर्ष पिता श्रीराम चंद्रवंशी निवासी ग्राम सोढ़ा थाना पांडातराई तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम का निवासी है। जोकि गोकुल चंद्रवंशी का ग्राम सोढ़ा मे रुसे रोड पर कंपलेक्स स्थित है। कांप्लेक्स के सामने धूप से बचने के लिए बॉस बल्ली एवं पन्नी को जोड़कर छावनी बनाया था ,उक्त छावनी में दिनांक 20/5/ 2022 को रात्रि करीब 10:00 से 12:30 के आस पास मध्यरात्रि को अज्ञात कारणों से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगा दिया गया ।आग लगाने से कंपलेक्स के अंदर स्थित कुर्सी, पाइप, टुल्लू मोटर ,सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचा है। लगभग 50 हजार का नुस्कान हुआ है। इस घटना को लेकर गोकुल चंद्रवंशी पहुंचा पांडातराई थाना। थाना में आवेदन दिया कि उक्त घटना पर तुरंत कार्यवाही करें और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजें और जितना मुस्कान में उसका भरपाई करवाएं।
