ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
प्राथमिक शाला भेलवानकान में छात्र-छात्राओं को आई कार्ड वितरण किया गया।

कुई-कुकदुर- शासकीय प्राथमिक शाला भेलवानकान पोलमी में सभी छात्र छात्राओं को टाई बेल्ट एवं आईडी कार्ड वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम उपस्थित रहे जनपद सदस्य के कर कमलों से बच्चों को आईडी कार्ड वितरण किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच नानुकलाल गढ़ेवाल, सरपंच आगरपानी दिनेश गढ़ेवाल प्रधान पाठक महोदया चंद्रिका पूसाम और और ग्रामवासी उपस्थित रहे। आई कार्ड पाकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आ रहे थे ।
