संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

AP न्यूज़ पंडरिया : नगर के संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के मातृ शक्तियों के द्वारा शुक्रवार को प्रतिवर्ष की भाँति होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली रंगों का एक ऐसा पर्व है जिसमें होली के पहले और बाद में भी होली का उल्लास छाया रहता है । इस आयोजन में सनातन संस्कृति का रंग बरसाते हुए पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संस्कृति ग्रुप की महिलाओं ने होली मिलन का यह कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम मे सबसे पहले सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगों के महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । फिर हवा मे गुलाल उड़ा कर, होली के रंग भरे गीत जैसे होली खेले रघुवीरा..अवध मे होली खेले रघुवीरा मे थिरकते हुये कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
होली मिलन कार्यक्रम में बहुत से फनी गेम्स भी रखे गए थे जिससे यह आयोजन बहुत ही मजेदार और रोचक बन गया । महिलाओं के साथ साथ छोटे बच्चों ने भी इस आयोजन में खुब लुफ्त उठाया ।बच्चों को आपसी सौहार्द्र भाईचारे की भावना का महत्व , होली पर्व मनाने के उद्देश्य आदि भी बताया गया । होली मिलन के शानदार आयोजन में ग्रुप से श्रीमती शैल बिसेन, श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी ,श्रीमती अर्चना ठाकुर, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ,श्रीमती अनिता शर्मा ,श्रीमती सोनिया बरगाह ,श्रीमती शशि देवांगन ,श्रीमती कविता चंद्रवंशी ,श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव , श्रद्धा कौशिक, सोनम साहू सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं ।