शिवजी की पावन धराधाम महावीर मंदिर शिवपुर पोलमी मे धुमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

पोलमी-ग्राम पोलमी के वार्ड नम्बर 01 शिवपुर पोलमी में विराजमान महावीर हनुमान तथा शिवजी की मंदिर मे कतिया समाज शिवपुर पोलमी के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से हनुमान जी की जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम हनुमान जी की विधि विधाम से पुजा अर्चना किया गया तथा श्रीरामचरित मानस पाठ किया जिसमे श्री रामचन्द्र जी की अमृतमयी पावन कथा सुन्दर काण्ड से लिया गया जिसमे कथा प्रसंग हनुमान जी का लंका जाने के लिए रवाना हुए हैं तथा माता सीता की खोज करने की कथा सनने को मिला उसके साथ ही हनुमान जी की जन्म की कथा, एवं रामायण पाठ के दौरान हनुमान चालीसा, बजरंग बांण, श्रीराम स्तुती के साथ – साथ अत्री मुनि के द्वारा किया गया स्तुति कर रामायण जी की आरती हनुमान जी की आरती व शिवजी की आरती कर हनुमान जी तथा सभी देवी देवताओं को फुटे चना गुण, खीर पुड़ी व कदलीफल का भोग लगाया गया तथा सभी ग्रामवासी को वितरण किया गया जिसमे हनुमान जी की जन्मदिवस मनाते हुए राममय होकर झुमते दिखे समस्त ग्रामवासी जिसमे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

