रेडक्रास के द्वारा फर्स्ट एड की जानकारी दी गई..सी पी आर की डेमो कर जानकारी दी

रेडक्रास के द्वारा फर्स्ट एड की जानकारी दी गई..सी पी आर की डेमो कर जानकारी दी

AP न्यूज़ कवर्धा


AP न्यूज़ कबीरधाम। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न गतिविधियां हो रही है। जिसमे ग्राम घुघरी कला में राष्ट्रीय सेवा योजना (nss)कैम्प आयोजन प्राचार्य डॉ के तिग्गा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रीती सिंग परिहार गुप्ता, लवन सिंह कंवर, मौसमी कुलमित्र, डॉ एसआर टंडन, निकिता देशमुख शासकीय महाविद्यालय राजमाता सिंधिया महाविद्यालय के मार्गदर्शन में एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने गांव मे साफ सफाई, स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ भारत हेतु प्रेरित किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य  से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई इसी कड़ी मे दिनांक 23/12/2024 को बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें  बालाराम साहू रेडक्रास जिला समन्वयक और हरीश कुमार साहू रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष व रेडक्रास के सदस्य उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के प्रारम्भ किया गया रेडक्रास के जिला समन्वक ने बच्चो को फर्स्ट एड व सी. पी. आर. से जुड़ी प्राथमिक उपचार के बारे मे एन. एस.एस. के बच्चो को विस्तृत जानकारी दिया। सीपीआर की डेमो प्रदर्शित कर अभ्यास कराया गया। चोंट लगने, हड्डी टूटने, जख्म ही पट्टी, चक्कर आने पर, कुत्ता काटने पर, मधुमक्खी काटने पर प्राथमिक सहायता की जानकारी दी। रेडक्रास सदस्य हरीश साहू के द्वारा रक्तदान के महत्व और रक्तदान से जुड़ी जानकारी प्रदान किया। सिकलसेल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है यदि किसी भी व्यक्ति को सिकल सेल पॉजिटिव आता है तो शादी के पहले सिकल कुंडली मिलान कर ही शादी करें ताकि आने वाले संतान सिकल सेल से पीड़ित ना हो। थैलीसीमिया जैसे गंभीर बीमारी के संबंध मे बच्चो को जानकारी प्रदान किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक भावना बोहरा ने 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

विधायक भावना बोहरा ने 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जनहित और जन सुविधा के विकास के साथ ही जनता की सुरक्षा सुविधाओं का विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। आज इसी उद्देश्य और क्षेत्रवासियों […]

You May Like

You cannot copy content of this page