1 करोड़ 38 लाख की ठगी 15 लोगों को फंसाया, FIR दर्ज
AP न्यूज़ कवर्धा : जल्द से जल्द अत्यधिक लाभ के फेर में युवाओं ने अपनी जमा पूंजी गवां दी। इसमें कई युवा शासकीय कर्मचारी, व्यापारी, प्राइवेट जॉब करने वाले हैं। कवर्धा कोतवाली अंतर्गत शहर के कुछ युवाओं ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया कि धर्मेश धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा, यतीन्द्र धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा, नारायण धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा और हर्षिता निवासी जगमल चौक बिलासपुर ने उनके साथ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।
आवेदन में बताया कि 15 युवाओं से कुल एक करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। कोतवाली पुलिस जांच शुरु कर दी है। फिलहाल सभी प्रकार के दस्तावेज और ऑनलाइन भुगतान के रिकार्ड मंगाए गए हैं ताकि स्पष्ट हो सके आखिर कितने की ठगी हुई है। उन्होंने बेईमानी के नियत से छलपूर्वक शेयर मार्केट में रकम लगाकर झूठा आश्वासन देकर अत्यधिक लाभ देने का लाभ लालच देकर ठगी कर लिए जाने के विरूद्व कानूनी कार्रवाई और प्रार्थी को उसकी राशि वापस दिलाए जाने की फरियाद लगाई।
यह रही फर्जी स्कीम
एफआईआर में कवर्धा के वार्ड नंबर 21 निवासी प्रार्थी शिव सोनी ने बताया गया कि वर्ष 2022 में धर्मेश धुर्वे उनके पास आया और बताया कि वह, यतींद्र धुर्वे व हर्षिता मिलकर डीवायपी धुर्वे ब्रदर्स प्राइवेट लिमीटेड संचालित करते हैं। कार्यालय निवेश किंग के नाम से द्वितीय तल नारायण प्लाजा लिंक रोड बिलासपुर में है। इसमें उन्होंने बताया कि वह लोगों से रकम निवेश कराते हैं। निवेशक को निवेश की राशि का प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापसी की गारंटी का भरोसा दिया गया।