World
इमरान खान को अपनी हत्या का डर! पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर लगाया ये बड़ा आरोप

पूर्व पाक पीएम खान ने कहा, “अब उन लोगों एक प्लान सी बनाया है और इसके पीछे आसिफ जरदारी हैं। उनके पास भ्रष्टाचार का काफी पैसा है, जिसे वह सिंध सरकार से लूटते हैं और चुनाव जीतने पर खर्च करते हैं। सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “खान के आवास पर तैनात कम से कम 275 पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है।”