पंडरिया विधानसभा के युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर ने संविधान दिवस पर क्षेत्रवासियों को दिया बधाई

पंडरिया विधानसभा के युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर ने संविधान दिवस पर क्षेत्रवासियों को दिया बधाई

AP न्यूज़ पंडरिया कुंडा : 26 नवम्बर का अलग विशेष महत्व है क्योंकि युवा नेता कांग्रेस ने बताया कि ये दिन सविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है सर्वप्रथम स्थानीय युवा नेता कांग्रेस Engineer योगेश्वर चन्द्राकर ने पंडरिया विधानसभा के समस्त विधानसभा वासियो को सविधान दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए और परम पूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के विचारों को अनुसरण करने का प्रयास करे अपने जीवन में उसको परिलक्षित करे यही सही मायने में अंबेडकरवादी होने का निशानी है । इस देश के सविधान निर्माता महान समाज सुधारक परम पूज्य बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी कहते की हमारे देश में ये जो असामाजिक असमानता की खाई है इसको पाटने के लिए आपको सशक्त होना पड़ेगा और सशक्त होने के लिए हमारे अनुसूचित भाइयों को शिक्षा को अपना साधन और मार्ग बनाना पड़ेगा तभी हमारे अनुसूचित भाइयों को हमारे अधिकार समानुरूप से मिल सकता है इसके लिए हमें कार्यपालिका में अपनी , न्यापालिका में और देश में भागीदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी ।

युवा नेता कांग्रेस Engineer योगेश्वर चन्द्राकर बाबासाहेब के कहे गए एक वाक्य से बिलकुल पूरी तरह सहमत हुए जो बाबासाहेब ने कहा था :- One Man – One Value पर दुर्भाग्य इस देश का हमारे देश में लोगों का तुलना उसकी जाति के हिसाब से की जाती है ऊँच जात अधिक महत्व नीची जात कम महत्व इसी का विरोध परम पूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी करते है इस देश की सविधान समानुरूप से सबको एक समान अधिकार देती है चाहे कोई अमीर हो चाहे कोई गरीब हो चाहे महिला हो या चाहे कोई पुरुष हो ये देश सविधान से चलता है आप सभी पंडरिया विधानसभा वसियो को मेरी तरफ़ से एक बार पुनः सविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ जय भीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा: कीड़ा युक्त दूषित पानी पीने से 20 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी

कवर्धा: कीड़ा युक्त दूषित पानी पीने से 20 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी AP न्यूज :- कवर्धा के नगर पंचायत बोड़ला में एक बार फिर नल से कीड़ायुक्त पानी सप्लाई किया जा रहा है यही कारण है कि वार्डवासियों में भारी आक्रोश है। 15 दिनों पहले भी गंदा पानी […]

You May Like

You cannot copy content of this page