बिजली की आंख मेंचोली.बिजली विभाग की लापरवाही या उचित मेंटनेस नही

बिजली की आंख मेंचोली.बिजली विभाग की लापरवाही या उचित मेंटनेस नही
पंडरिया: लगातार महीने भर से बिजली की समस्या से नगरवासी एवं ग्राम वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इधर थोड़ा बारिश हुआ क्या की लाइट बंद हो जाती है। दूसरी ओर किसान भाई धान की रोपाई कर रहे हैं और बिजली के कट जाने से रोपाई हेतु पानी की कमी हो रही है जिससे धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है. यह सरासर बिजली विभाग की लापरवाही मानी जाती है। किसानों का कहना है कि बिजली विभाग को गर्मियों के दिनों में ही उचित मेंटेनेंस कार्य कर लेना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में परेशानी ना हो।
लेकिन इस बार उचित मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है जिसके चलते थोड़े से बारिश में बिजली को बंद कर दिया जाता है इधर हम किसानों का धान की फसल भी नहीं लग पा रहा है. जब तक बिजली नहीं रहेगा जब तक ट्यूबेल चलेगा कहां से और हम किसान सरकार को बिजली का बिल देते हैं फिर भी उचित बिजली का सुविधा नहीं मिल पा रहा है इस पर सरकार को ध्यान देते हुए बिजली विभाग को उचित मेंटेनेंस करने हेतु आदेश करें और लगातार बिजली में कटौती कर रहे बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करें।