शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को वन्य जीव,प्राकृतिक पर्यावरण व धार्मिक स्थल से परिचित कराया गया..ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की जानकारी दी गई

शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को वन्य जीव,प्राकृतिक पर्यावरण व धार्मिक स्थल से परिचित कराया गया।ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की जानकारी दी गई
पंडरिया- ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल डोमसरा के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कानन पेंडारी, भेड़ाघाट व रतनपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सवर्प्रथम कानन पेंडारी पहुंचे जहां बच्चों ने कानन पेंडारी के विभिन्न वन्य जीव का अवलोकन किया।प्रधान पाठिका कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत व ईश्वर तिवारी ने वन्यजीवों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए वन्य जीवों के आवास ,परिवेश, सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।उन्होनें पर्वत व जंगल के गुफाओं ,कंदराओं,वन्य प्राणियों के प्राकृतिक आवास के संबंध में बताया।बच्चों को वन्य जीवों तथा उनके आवास की सुरक्षा करने अपील की गई।
वन्य जीवों से परिचय कराने के पश्चात राजकीय व राष्ट्रीय पशु पक्षियों के विषय मे जानकारी प्रदान किया गया।तत्पश्चात खूंटाघाट जलाशय पहुंचे, जहां शिक्षक प्रवीण तिवारी, सालिक यादव,राजेश सोनी ने जलाशय निर्माण व इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जल के महत्व को बताया।पृथ्वी में जल की उपलब्धता,निर्माण प्रक्रिया सहित जल स्रोतों तथा इससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया।महामाया मंदिर दर्शन के दैरान शिक्षिका गिरिजा पटेल,जन भागीदारी के नारायण सिंह,रमेश कुमार,सरपंच अनिल पटेल व डीके चन्द्राकर,संतोष कुमार ने बच्चों को महामाया मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी प्रदान किया तथा रतनपुर को प्राचीन राजधानी होने की जानकारी दी ।
साथ ही प्राचीन समय मे रतनपुर के प्रचलित सती प्रथा को बताया।नगर के स्थित बड़ी संख्या में तालाबो तथा इनके कारणों को बताया गया।भ्रमण के दौरान बच्चों ने अनेक ऐतिहासिक व रोचक जानकारी प्राप्त की।बच्चों ने भ्रमण को सार्थक,अनुकरणीय व उपयोगी बताया।भ्रमण में बच्चों के साथ पालक विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।