मोदी की गारंटी लागू करने मुख्यमंत्री /मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित:- जिलाध्यक्ष भानुप्रताप यादव


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़
दुर्ग – छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला दुर्ग के कर्मचारी संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु मोदी की गारंटी लागू करने मुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं मुख्य सचिव छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया।
प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति देय तिथि से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि महंगाई दर लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व कर्मचारियों के मंच से तथा अपने घोषणापत्र में मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी के नाम से प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता पूर्व की एरियर्स राशि सहित देने का वादा किया था। इस सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है किन्तु महंगाई भत्ता के लिए की गई घोषणा, चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू करने क्रियान्वयन तथा सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता सहित अन्य भत्तों के पुनरीक्षण पर अमल नहीं किया जा रहा है हम अभी भी केन्द्रीय कर्मचारियों से 3 प्रतिशत पीछे हैं। देश के अन्य भाजपा शासित राज्य अपने कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते के भुगतान का घोषणा/आदेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने प्रदेश के अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी कमेटी गठित कर 100 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था जिस पर भी निर्णय नहीं लिया गया है, जो कि अपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मध्यप्रदेश से बेहतर आर्थिक स्थिति होगी लेकिन 25 साल बाद भी कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य जहां कर्मचारियों की संख्या 25 लाख से अधिक है वहां की सरकार अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र की देय तिथि जुलाई 2025 से 58% महंगाई भत्ता की घोषणा के साथ ही बोनस तथा पेंशनर्स को महंगाई राहत भी दे रही है।
उक्तानुसार मोदी की गारंटी लागू करने कलेक्टर महोदय दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालोें में प्रदीप सिंह चौहान उर्फ बाबा भाई प्रांतीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मनीष तिवारी संभागीय अध्यक्ष जी एस टी कर्मचारी संघ दुर्ग,भानु प्रताप यादव-जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ दुर्ग,शिव दयाल घृतलहरे सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ -दुर्ग, गौरीशंकर रावना संयोजक तकनीकी कर्मचारी संघ, नवीन गुप्ता, दिनेश गहरवार, सूखेन्द्र देवांगन,संयोजक शिक्षा विभाग, धर्मेन्द्र देशमुख, अशोक गुप्ता संयोजक आबकारी विभाग, प्रवीण रात्रे (स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ), मोती राम खिलाड़ी जिलाध्यक्ष, लघु वेतन कर्मचारी संघ, निर्मला रात्रे उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप यादव, छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं मीडिया प्रभारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा दी गई।

