राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना अंतर्गत जिला केसीजी में माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन..जिला स्तरीय आयोजन में अनंत प्रथम एवं प्राची तृतीय


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


जिला स्तरीय आयोजन में अनंत प्रथम एवं प्राची तृतीय
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना अंतर्गत जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन समग्र शिक्षा जिला कार्यालय खैरागढ़ के द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय छुईखदान में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता विज्ञान विषय से संबंधित थी, जिसमें जिले के दोनों विकासखंड खैरागढ़ व छुईखदान के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें माध्यमिक स्तर से अनंत शर्मा पिता गाौकरण शर्मा कक्षा आठवीं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही सेकेंडरी स्तर पर कुमारी प्राची देवांगन कक्षा ग्यारहवीं ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही छात्र पीएम श्री विद्यालय स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम गंडई के छात्र हैं। चयनित छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी एवं बीईओ सुधाकर बीआरसी दुषयंत शर्मा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कार्यालय के समग्र शिक्षा से एपीसी श्रीष कुमार पांडे, आत्मा राम साहू, आशुतोष महोबिया उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने छात्रों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को कार्यक्रम में सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु मुकेश यादव , दुर्गेश सेन सुश्री योगेश्वरी तारम देवेंद्र वासनिक का सराहनीय योगदान रहा। शाला के सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को बहुत-बहुत बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।।