जिला पुलिस केसीजी मीडिया सेल साप्ताहिक कार्यवाही विवरण (दिनांक 14 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक)

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ छुईखदान गंडई – पूरे जिले में 36(च)(1) के 06 प्रकरण ,36(सी) के 20 प्रकरण, 34(1)(ब) के 06 प्रकरण, 34 (2) के 02 प्रकरण में कुल 31 लीटर शराब इस प्रकार आबकारी एक्ट के तहत कुल 35 व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की गई है।
⚫ गांजा बेचने की सूचना पर NDPS Act के तहत थाना छुईखदान में 01 प्रकरण धारा 20(B) दर्ज कर कुल 380 ग्राम किमती 5000 रू0 व एवं आरोपी के पास से 3025 रू0 एवं गांजा बिक्री रकम 850 रुपए जुमला 3875 रुपए बरामद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
⚫ थाना छुईखदान में धारा – 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 52 पत्ती तास खेलते 06 जुआरियों से 4550/- रूपये जप्त किया गयाl
⚫ कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करते पाए जाने पर 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर कुल 2400 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।
⚫ पूरे जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126,135(3) के तहत 08 प्रकरण में 10 व्यक्तियों पर कार्यवाही और धारा 126,135(3) के तहत 27 प्रकरण में 47 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी।
⚫ आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पूरे जिले में 01 जुलाई से 20 जुलाई तक 07 बालिकाओं को दस्तयाब किया गया
⚫ यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो पर MV Act के तहत 211 प्रकरणो(माल वाहनो मे यात्री परिवहन के 01 प्रकरण सहित) में कुल 63300/- रुपए का समन शुल्क वसूला गया एवं लायसेंस निलंबन हेतु 01 प्रकरण न्यायालय प्रेषित किया गया