ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम ने किया पचरी निर्माण का भूमि पूजन

कुकदुर-ग्राम पुटपुटा के पुराना तालाब जहाँ पूरे गांव के लोग निस्तार करते हैं वहां के निवासियों की ये बहुप्रतीक्षित मांग थी जो जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम के प्रयास से वहां पचरी निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया।पचरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन जनपद सदस्य के द्वारा हुआ उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण एवं पंच गण उपस्थित रहे ।
