AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
खैरागढ़, 05 नवम्बर 2024//
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ। कॉलेज और स्कूली छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने मन मोह लिया। साथ ही जिला स्तर पर लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। सर्वप्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, नपा अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत अतिथियों द्वारा स्टॉल निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया। आयोजन की इसी कड़ी में वेसलियन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ द्वारा सामूहिक गीत नृत्य अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हिंदी माध्यम स्कूल के बच्चों ने सुआ गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुदराकुही के बच्चों ने बारहमासी गीत, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ के बच्चों ने सरगुजिया नृत्य किया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने सामूहिक दुर्गा पूजा (बंगाली) नृत्य, कन्या उत्तर माध्यमिक शाला खैरागढ़ के बच्चों ने कर्मा नाचे ल जाबो गीत पर सामूहिक नृत्य और डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ कर्मा के ताल मा झूमबो गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वीरांगना अवंतिबाई शास. महाविद्यालय दुईखदान, शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खैरागढ़, रानी अवतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय छुईखदान के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टरद्वय सुरेंद्र ठाकुर, श्रीमती सुमन राज, अनुविभागी अधिकारी खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।