भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित
कवर्धा :- भारतीय जनता पार्टी मछुवारा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद की सहमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा से मछुवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीना मल्लाह ने जिला कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की।
मछुवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीना मल्लाह ने अपने कार्यकारिणी मे जिला सह संयोजक मे कमलकांत नाविक और नरेन्द्र मल्लाह , मीडिया प्रभारी मे हरेन्द्र निषाद , सह मीडिया प्रभारी मे लोचन निषाद , गनपत निषाद और अजय निषाद को बनाया गया है और कार्यालय प्रभारी शिव निषाद और कार्यालय सह प्रभारी संजय निषाद को बनाया गया है। सोशल मीडिया प्रभारी मे राजा नाविक , संतोष निषाद और अश्वनी निषाद को बनाया गया है एवं जिला कार्यसमिति सदस्य मे गोकुल निषाद , विष्णु निषाद , तुलसी मल्लाह , सोनू निषाद , तिलक निषाद , महेश निषाद , भागीरती मल्लाह , गजाधर निषाद , दिनेश निषाद , रमेश निषाद , गुड्डु निषाद , परदेशी निषाद , ओमकार निषाद , हिरऊ निषाद व राजेन्द्र निषाद को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।