बाबा अंबेडकर जयंती पर संविधान की रक्षा की सपथ के साथ बाटे 500 कापी संविधान की अनुदेशिका

बाबा अंबेडकर जयंती पर संविधान की रक्षा की सपथ के साथ बाटे 500 कापी संविधान की अनुदेशिका
AP न्यूज पंडरिया
मोहगांव(पंडरिया):- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती अपने कार्यालय साई सदन में स्थानीय कार्यकर्ता ,स्कूली बच्चे तथा शिक्षको के साथ डॉ.भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित एवं उनके विचारों एवं कार्यों की संगोष्ठी कर मनाया गया ।
चुकी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे भारत मे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी तारामन्त्य आज महेश चन्द्रवँशी ने संविधान की रक्षा के लिये सपथ एवं संविधान की अनुदेशिका कापी को लोगो मे बाटकर उन्हें संविधान की महत्ता एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान से परिचित कराया।
कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ nsui के कार्यकर्ता,स्थानीय प्रतिनिधि, कार्यकर्ता ,स्कूली बच्चे एवं शिक्षक गण तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।