नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग और भौतिक माध्यम से प्रकरणों का निपटारा


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में – नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग और भौतिक माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कर पक्षकारों को किया गया लाभान्वित

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21.09.2024 को किया गया जिसमें प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यम से मामले में सुलह की सुविधा प्रदान की गई
उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ पक्षकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई। जिसमें एडीजे चन्द्र कुमार कश्यप, सीजेएम विवेक गर्ग, जेएमएफसी गुरु प्रसाद देवांगन, संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित
पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, कला प्रजापति ,छविराज
सहित समस्त अधिवक्ता गण शामिल हुए। न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप जिला एवं अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 16 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया इनमें 12 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि ₹58लाख 69 हजार 942 रू., अदर सिविल केसेस 02 में ₹20 लाख 39 हजार 559 रू. व 138 चेक बाउंस के 02 मामले में ₹245000 में रु हुआ वही प्री लिटिगेशन नगर पालिका खैरागढ़ के 04 मामले में ₹ 23148 रुपए, बीएसएनएल 03 केस में ₹5259 बैंक रिकवरी के 01 केस में 88246₹ में हुआ. इसी प्रकार विवेक गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के ट्रैफिक चालान में 260 मामलों में ₹26000 और वही कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 87 प्रकरणों में 48000 रूपए,अदर सिविल केसेस 01 में ₹ 500073 रू. की अवार्ड राशि पास हुआ और 9 आपराधिक मामलों में भी समझौता हुआ ।
और गुरुप्रसाद देवांगन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय में , और ट्रैफिक चालान में 100 मामलों में ₹10000 और वही कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 13 प्रकरणों में 11500
केस में अवार्ड राशि पास हुआ साथ ही 24 क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेस में भी राजी खुशी से समझौता हुआ।साथ ही तहसीलदार मोक्षदा देवांगन खैरागढ़ में 160 प्रकरण भी निराकृत हुए । राजीनामा करने हेतु तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा प्री सिटिंग की व्यवस्था भी की गई थी जहां लोगों को आपसी सुलह से राजीनामा करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस प्रकार आज के नेशनल लोक अदालत में कुल 678 केसों का निपटारा हुआ जिसमें कुल अवार्ड
₹8866723 पारित हुआ।
इस नेशनल लोक अदालत सफल बनाने में संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित
पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, छविराज, कला प्रजापति
सुलहकर्ता अधिवक्ता , भुवनेश्वर वर्मा, संदीप दास वैष्णव, राजेंद्र जंघेल, कौशल कोसरे, ज्ञान दास बंजारे, साबरा बानो, कमलेश मारकंडे, नीरज झा, भगवानी वर्मा, , शत्रुघ्न वर्मा, , महेश साहू, रामकुमार जांगड़े, मिहिर झा, , सुरेश ठाकुर, ए डी वर्मा, , मिहिर झा, रामकुमार जांगड़े, सर्वेश ओसवाल, , घम्मन साहू, मनराखन देवांगन, शत्रुघ्न वर्मा, सुरेश साहू, सत्यकला वर्मा आदि का सहयोग रहा।
वचुअल मोड से हुई नेशनल लोक अदालत में कार्यवाही जेल से विडियों कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई
आज दिनांक 21.09.2024 को हुई वर्ष की तृतीय नेशनल लोक अदालत में उभयपक्षों ने बढ चढकर हिस्सा लेकर राजीनामा माध्यम से प्रकरण का निराकरण कराया गया। नेशनल लोक अदालत में यह महत्वपूर्ण रहा कि दो मामलों में आरोपी एव प्रार्थी के मध्य पुराने जमीनी विवाद एवं दुकानी विवाद को लेकर लम्बे समय चल रहे विवाद निराकृत हुए वाद विवाद एवं मारपीट कें प्रकरण में 6 वर्ष से न्यायालय में विचारण हेतु चल रहा था। सुलहकर्ता राजेन्द्र जंघेल के द्वारा उभयपक्षों की समस्या सुनने के उपरान्त भविष्य में अच्छे सबंध और मैत्री भाव रखने के संबंध में पक्षकार के आपसी राजीनामा हेतु तैयार हुए, किन्तु प्रार्थी के किसी अन्य मामले में जेल में निरुद्ध होने के कारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ था। ऐसी दशा मे चन्द्र कुमार कश्यप अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के निर्देशानुसार पैरालिगल वालिटियर गोलूदास साहू और छबिराज लांझकर को उपजेल खैरागढ, जिला जेल राजनांदगांव भेज कर विडियों कॉन्फसिंग के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई। और लम्बे समय से चल रहे विवाद को आज नेशनल लोक अदालत खंडपीठ क्रमांक 3 गुरु प्रसाद देवांगन के यहां राजीनामा के माध्यम से निराकृत किया गया। प्रकरण के निराकरण मे अधिवक्ता मनराखन देवागंन एवं भुनेश्वर वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।