विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना स्कूलों का किये आकस्मिक निरीक्षण व शिक्षक सम्मान समारोह में अचानकपूर में हुए सम्मिलित

विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना स्कूलों का किये आकस्मिक निरीक्षण व शिक्षक सम्मान समारोह में अचानकपूर में हुए सम्मिलित।

छुईखदान:- दिनांक 6/9/2023 विकास खण्ड छुईखदान द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया रोड़, प्राथमिक शाला अतरिया रोड़ एवं प्राथमिक शाला खैरानवापारा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किये गये शालाओं में महिला शिक्षक पदस्थ है । सभी शालाओं में पदस्थ सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित एवं अध्यापन करते पाये गये। अध्यापन डायरी अद्यतन मिले पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया रोड़ जाति प्रमाण पत्र लगभग पूर्णता की ओर है। खैरानवापारा में किचन सेड जर्जर दिखा जिसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया। आहता खंड खंड में होने के कारण किचन गार्डन नहीं बन पाया जिसके लिए उचित तरीके से कार्य करने को कहा गया ।
भदेरा एवं ठाकुरटोला संकुल के संयुक्त तत्वावधान में अचानकपूर में श्रीमती ममता राजेश पाल जिला पंचायत सदस्य के आतिथ्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के आमंत्रण पर पहुंचकर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किये तथा शिक्षकों का हौसला अफजाई किये।