ChhattisgarhKabirdham

नशा मुक्ति जनजागरुकता “संदेश यात्रा” रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नशा मुक्ति जनजागरुकता “संदेश यात्रा” रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

AP न्यूज़ पंडरिया

पण्डरिया– राष्ट्रपिता गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के तत्वाधान में नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान रथयात्रा का शुभारंभ 2अक्टूबर से प्रारंभ होकर पुरे कबीरधाम जिले में भ्रमण कर रही है।
मद्य निषेध पखवाड़ा का आयोजन जिले में नशा मुक्ति अभियान के रुप में रथ यात्रा निकाल कर किया जा रहा है| बच्चों ,युवाओं व बुजुर्गों में व्याप्त नशा खोरी को लेकर एक जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के शिक्षकों द्वारा यह अभिनव पहल किया जा रहा है| प्राथमिक शाला गुंझेटा से इस नशा उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक श्री भरत डोरे के नेतृत्व में हुआ। पहले चरण का आगाज बहुत ही उत्साहजनक रहा | प्रथम दिवस ग्राम गुंझेटा से विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. बनर्जी द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में युवा नशे की लत से खोखला हो रहें हैं।नशे से जन और धन दोनों की हानि हो रही है। नशाखोरी सभी प्रकार की बुराईयों की जड़ है।इस बुराई को दूर करना हम सब की जिम्मेदारी है। नशा मुक्ति संदेश रथ यात्रा कुंडा,पेण्ड्रीकला,रापा, जंगलपुर, प्रतापपुर,रुसे मोहगांव, रबेली होते हुए कवर्धा , उड़िया और स/ लोहारा पहूंचा।
कवर्धा के भारत माता चौक के सामने कलाजत्था के माध्यम से नुक्कड़-नाटक, गीत संगीत द्वारा नशा मुक्ति के लिए आहवान जनजागृति गीत चला कर किया गया। शिक्षकों अतिथियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा रथयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता सर, श्री सतीस यदु सर और होली किंगडम के प्राचार्य थामस सर का स्वागत, नशा मुक्ति अभियान के पट्टे, टोपी और पुष्प माला पहना कर किया गया।
तत्पश्चात कलाजत्था के कलाकारों ने माँ भवॎनी की वंदना करते हुए गीत व अभिनय प्रस्तुत किए।जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 02 अक्टूबर के इस पावन बेला में सत्य, अहिंसा और भाईचारा के संदेश देने, नशामुक्त समाज का निर्माण के लिए हमें बापू जी से प्रेरणा लेना चाहिए।इस पुण्य कार्य पर सहभागिता देने वाले सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई| इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में नशा मुक्ति अभियान के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की। जिनमे श्री महेश ठाकुर सर ,श्री सतीश यदु जी ,श्री थामस सर ,थामस मेडम,श्री शिवकुमार बंजारे सर, श्री केदार चंद्रवंशी जी, श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी, श्री अश्वनी कोसरे सर , शोभा बर्मन सर ,श्री राजेश कोसले सर, श्रीमती इंद्राणी सत्यम , श्रीमती शैल सोयाम और प्राथमिक विद्यालय गुंझेटा के समस्त स्टाफ के साथ ही बहुत संख्या में लोगों की उपस्थिति रही|इस कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय प्रयास करने वाले व सम्मिलित सभी शिक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए, बधाई व शुभकामनाएं सम्प्रेषित किए। आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम के गुप्ता सर व श्री सतीश यदु सर ने हरी झंडी दिखाकर रथ को विकास खंड स/लोहारा के लिए रवाना किया। सहसपुर लोहारा में पुलिस प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिकों स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान रथयात्रा का स्वागत किया गया। समाज सेवी श्री अशोक चोपड़ा एवं वार्ड पार्षद उपस्थित जनसमूह ने लोगों से अपने उद्बोधन में नशा के दुर्व्यसन को त्यागने के लिए अपील किया गया। शिक्षकों द्वारा किए जा रहे इस कार्य को सराहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page