प्रधानमंत्री जी के मन की बात को जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा पदाधिकारी व वार्डवासियों के साथ सुना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात में भूत, भविष्य एवं वर्तमान की अद्भुत समावेश है – जितेंद्र वर्मा

देशवासियों में जनचेतना जागृत करने तथा देश की वर्तमान परिस्थितियों व चुनौतियों से मिलकर निपटने के विभिन्न उद्देश्यों के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अभिनव पहल मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा ने भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों के साथ वार्ड क्रमांक 3 शीतला मंदिर पुराना बाजार पाटन में सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात आज देशवासियों के जन-जन की बात बन गई है।

जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के ओजस्वी विचारों को श्रवण कर देशवासियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार एवं प्रसार होता है। यह कार्यक्रम हमें राष्ट्रसेवा और समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। मन की बात में भूत, भविष्य व वर्तमान का अद्भुत समावेश होता है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि मन कि बात में प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, हर घर तिरंगा अभियान की स्वर्णिम गाथा, बच्चों के लिए पोषण,रक्षाबंधन,विश्व संस्कृत दिवस,स्टर्टअप,पर्यावरण संरक्षण,वेस्ट टू वेल्थ,हूलॉक गिबन,3-D प्रिंटिंग तकनीक सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। यह सब जानकारी जीवन में नई जिज्ञासा को प्रतिपादित करती है।

मन की बात को शीलता मंदिर में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष केवल चंद देवांगन,नगर अध्यक्ष होरी लाल देवांगन,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शर्मा,छबि श्याम देवांगन,नितेश तिवारी,नीलकंठ देवांगन,योगेश सोनी,सागर सोनी,चिरंजीव देवांगन,ओमप्रकाश साहु,रोशन वर्मा,आदित्य सावर्णी,चन्दप्रकाश देवांगन,छोटेलाल देवांगन,मानसिंह चक्रधारी,अश्वनी पटेल सहित वार्डवासियों ने सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इन्दिरा कला संगीत विश्विद्यालय के कार्यकारिणी समिति की बैठक कुलपति सत्य नारायण राठौर की अध्यक्षता में हुई संपन्न

AP NEWS AAP ki awaaz vishwhwaraj Tamrakar District Byoro Chief KCG खैरागढ़ 25 अगस्त 2024// इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के कार्यकारिणी समिति की बैठक विगत 23 अगस्त 2024 को संभागायुक्त और कुलपति श्री सत्य नारायण राठौर की अध्यक्षता में विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में आयोजित की […]

You May Like

You cannot copy content of this page