- डा. सोमनाथ यादव ने कहा- छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग के लिए आज का दिन अविस्मरणीय
16 नवम्बर। शनिवार को कोरबा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की देश की पहली कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट का शुभारंभ हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव द्वारा विधिवत रूप से यूनिट प्रारंभ करने की घोषणा की गई।
इनर व्हील एजुकेशन सोसायटी कोरबा द्वारा संचालित दिव्य ज्योति संस्थान के सभी 103 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को स्काउट आंदोलन से सीधे तौर पर जोड़ा गया है। यहां पर कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड दल का गठन कर इनका पंजीयन ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम में करते हुए यूआईडी जनरेट की गई है। 103 की संख्या में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की तैयार की गई कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट, देश की प्रथम यूनिट है। दिव्य ज्योति संस्थान में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही एक दिवसीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग के लिए आज का दिन अविस्मरणीय बन गया है। उन्होंने 103 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों का स्काउट आंदोलन में स्वागत किया और कहा कि आज से एक नए चेप्टर की शुरुआत भी हो रही है। डा. यादव ने इन विशेष बच्चों के लिए एक स्पेशल कैंप का आयोजन करने की भी घोषणा की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नवनियुक्त राज्य आयुक्त व संयुक्त कलेक्टर, कोरबा कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विशेष बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ना एक नई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोरबा में स्काउट गाइड की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) तामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि आज हम गौरन्वित महसूस कर रहे हैं। विशेष बच्चे किसी भी सामान्य बच्चों की तरह प्रतिभाओं से निपुण हैं। दिव्य ज्योति संस्थान की प्राचार्य रिता क्षेत्रपाल ने विशेष बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ने के लिए आभार जताया। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को स्काउटिंग में सम्मिलित किए जाने की कार्ययोजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला आयुक्त (गाइड) डा. फरहाना अली, जिला आयुक्त (रोवर) डा. संजय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता मधु पाण्डेय भी मंचासीन रहीं। जिला सचिव भरत सिंह वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डीओसी (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने किया। आभार जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल ने जताया। कार्यक्रम में डीटीसी (गाइड) गनेशी सोनकर, दिव्य ज्योति संस्थान की लेडी कब मास्टर कोयना सिंह, चेतना सिंह, डीओसी (गाइड) जांजगीर चांपा उत्तरा मानिकपुरी सहित अन्य की उपस्थिति रही।
बुलबुल ग्रिटिंग एवं कब विशाल गर्जना से अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे के नेतृत्व में बुलबुल ग्रिटिंग तथा कब विशाल गर्जना से स्वागत किया गया। एक दिवसीय कब बुलबुल उत्सव में शासकीय प्राथमिक शाला कचांदी, भटगांव, गढ़कटरा, भाटापारा, बीकन स्कूल कुसमुंडा के कब, बुलबुल भी सम्मिलित हुए। विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों के हाथों विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को कब बुलबुल का गणवेश प्रदान किया गया।