Chhattisgarh

उपभोक्ताओं को जागरूक करने उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फेडरेशन ने किया उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, उपभोक्ताओं को जागरूक होने के दिए टिप्स

कवर्धा : उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फेडरेशन द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के परिपेक्ष्य में सोने व अन्य आभूषणों की गुणवत्ता व आईएसआई (हाल मार्क) विषय पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर के सर्किट हाउस में किया गया। 
कार्यशाला के मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो छग गोपीनाथ निदेशक ने आईएसआई हाल मार्क के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। कोई भी सामान आईएसआई मार्क देखकर ही खरीदें। सही समानों की पहचान करना सीखें और खरीददारी में सावधानी बरतें साथ ही दुकानों से पक्का बिल लें। सामानों की गुणवत्ता की परख करना सीखें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु निर्धारित टोल फ्री नं. में कॉल कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फेडरेशन के “अध्यक्ष” नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए फेडरेशन द्वारा जगह-जगह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सजग होने की जरूरत है ताकि उनको कोई नुकसान न हो।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गंडई के समाजसेवी धर्मराज ताम्रकार, रायपुर के समाजसेवी चंद्रचूर्ण मणि बहादुर सिंह, सीपीईएफ छग के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पांडेय, राजकुमार तिवारी, मुकुंद माधव कश्यप सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इन्होंने भी उपस्थितजनों का मार्गदर्शन किया। उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश देवेंद्र चंद्रवंशी ने फेडरेशन के कार्यों व उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर संदीप सिंह ने किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले उपस्थितजनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस दौरान सीपीईएफ के संरक्षक जेठमल जैन, रामकुमार चंद्रवंशी, चंद्रकांत, राजेंद्र चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी, रमन सिंह ठाकुर, पालेश यादव, पुनीत चंद्रवंशी, दीपक यादव, मानस पटेल, मुकेश मरकाम, अन्य कार्यकर्तागण सहित उपभोक्तागण मौजूद थे।

नगर में खुला उपभोक्ता सूचना केंद्र

उपभोक्ताओं की सहायता व उनके द्वारा किए जाने वाले शिकायत के लिए कवर्धा में उपभोक्ता सूचना केंद्र भी खोला गया है। जिसका कार्यालय लोहारा नाका चौक के पास स्थित है। जहां उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नं. 9340597097 में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page