ChhattisgarhDurgPoliticsTrending Newsखास-खबर

दुर्ग जिले में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन झउआ,धमेला,रापा मजदूरी सामग्री लेकर रोजगार मांगने पहुंचे

Durg –  जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अगुवाई में हजारों की संख्या में ग्रामीण झउआ, घमेला, रापा मजदूरी सामग्री लेकर मनरेगा चालू कर रोजगार देने की मांग को लेकर राजीव भवन से पैदल रैली के रूप में कलेक्टर्ट पहुंचे । रैली में भाजपा कार्यालय के सामने भी जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई । सरकार और प्रशासन के खिलाफ 2 घंटे धरना देकर जमकर नारेबाजी की गई ।जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी को बंद करना चाह रही है पूर्व में 9 मई को ज्ञापन देने के बाद भी ग्रामीण मजदूरों के हित की कार्य नहीं करना बताता है कि इस डबल तिबल सरकार का मजदूरों किसानों से कोई सरोकार नहीं है ।

जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी को बंद करना चाह रही है पूर्व में 9 मई को ज्ञापन देने के बाद भी ग्रामीण मजदूरों के हित की कार्य नहीं करना बताता है कि इस डबल तिबल सरकार का मजदूरों किसानों से कोई सरोकार नहीं है ।

दुर्ग जिले में पूर्व में कांग्रेस सरकार के दौरान मनरेगा के तहत 42 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य था इसे पिछले साल घटाकर 32 लाख मानव दिवस कर दिया गया था अब वित्तीय वर्ष 2025-26 इसे और घटाकर 18 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है जबकि जिले में सक्रिय मनरेगा मजदूरों की संख्या ही डेढ़ लाख है इसी प्रकार वर्तमान में मनरेगा के तहत जिले के मात्र 10 हजार मनरेगा मजदूरों को मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में काम मिल रहा है जबकि अन्य वर्षों में इस समय 40 से 50 हजार मजदूर जिले में मनरेगा के तहत कार्यरत होते थे मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से अनेक ग्रामीण मजदूरों को काम की तलाश में भटकना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने मांग की जिले में मनरेगा के तहत जल्द ज्यादा से ज्यादा रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कर ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराई जाय चूँकि बरसात आने पर मनरेगा में मिट्टी के कार्य बंद कर दिए जाते है और मिट्टी के कार्य में ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिलता है मानसून को पहुंचने में बमुश्किल महीने भर का समय है इसलिए जल्द जिले के पूरे 300 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चालू कर चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण मजदूरों को सृजन के लक्ष्य को बढ़ाकर 42 लाख मानव दिवस किया जाय ।

आज के प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, आर एन वर्मा, गया पटेल, प्रदेश महामंत्री, राजेंद्र साहू , धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, संजय कोहले, अलताफ अहमद, प्रवक्ता नासिर खोखर, विक्रांत अग्रवाल, अय्यूब खान, अश्वनी साहू, शिवकुमार वर्मा, राजीव गुप्ता , शमशीर कुरैशी, हरीश ठाकुर, संतलाल बंजारे,दानेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा, केबी वर्मा धमधा, टोमन साहू गाड़ाडीह, ,राजेश ठाकुर, संजय देशलहरा, हीरा वर्मा, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, भोला महोबिया , आनंद ताम्रकार, अनूप वर्मा, सुशील भारद्वाज, मुकेश साहू, सौरभ ताम्रकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में दुर्ग जिले के कई गांव से रोजगार मांगने ग्रामीण पहुंचे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page