स्वच्छता सिर्फ अभियान ही नहीं, बल्कि आदत में भी शामिल करें- कलेक्टर

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

स्वच्छता ही सेवा’ के समापन अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगो को किया गया सम्मानित

खैरागढ़ 2 अक्टूबर 2024// महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम संस्कृतिक भवन खैरागढ़ में आयोजित हुआ। स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) थीम पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया था। इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय, निजी संस्थान, स्वच्छता दूत, सुरक्षा ग्राही तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं तथा व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा
जिला पंचायत सभापति राजनांदगांव  धम्मान साहू, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ अध्यक्ष  गिरिजा चंद्राकर, नगर पालिका खैरागढ़ उपाध्यक्ष  रज्जाक खान, सांसद प्रतिनिधि  भगवत शरण सिंह, अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की छायाचित्र प्रदर्शनी एवं वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी लगाया गया था। जिसका कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 23 सेग्रीगेशन सेड का लोकार्पण किया। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि अपने तथा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ तन और मन की स्वच्छता ही बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। उनके द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर भारत वर्ष को विकसित राष्ट्रों में शामिल करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को आगे भी जारी रखें और अपने घर-परिवार, समाज, प्रदेश तथा देश को साफ-सुथरा बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। स्वच्छता सिर्फ अभियान मात्र ही नहीं, बल्कि लोग इसे अपनी आदत में भी शामिल करें।

जिला पंचायत सभापति  धम्मन साहू ने
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की शुरुआत से लेकर अभी तक किए गए गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस मुहिम की शुरुआत 2014 से हुआ है जिसमे अब तक बहुत सारे परिवर्तन को देखने को मिला।

नगर पालिका अध्यक्ष  गिरिजा चंद्राकर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में पालिका द्वारा किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

सांसद प्रतिनिधि  भगवत शरण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वच्छता का नया अध्याय की शुरुवात खैरागढ़ शहर निर्मल त्रिवेणी के माध्यम से शुरू किया गया जिसमें नदियों की सफाई जागरूकता से चलाया गया जिसमें नगर पालिका का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के दसवीं वर्षगांठ पर प्रशासकीय प्रतिवेदन का वाचन किया गया।
इसके अलावा नगरी प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डो, स्वच्छताग्राहीयो, दीदियों सहित मेडिकल, विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ड्रेस कीट प्रदान किया गया। आईडीबीआई बैंक द्वारा नगर पालिका खैरागढ़ को स्वच्छता ही सेवा के तहत डस्टबिन भेंट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया पांडातराई में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं एक्सिस बैंक शाखा का उद्घाटन।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया पांडातराई में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं एक्सिस बैंक शाखा का उद्घाटन। जनता की सेवा और पंडरिया विधानसभा के विकास के लिए सतत प्रयासरत पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज पांडातराई में 85 लाख रुपये के विकास कार्यों, अधोसंरचना विकास एवं सौंदर्यीकरण सहित जनता […]

You May Like

You cannot copy content of this page