ChhattisgarhINDIAखास-खबर
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने हाल ही में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) का किया निरीक्षण ।


AP NEWS VISHWARAJ TAMRAKAR DIST. BYURO CHIF KCG

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने हाल ही में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन के अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा कराकर कार्यालय को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु:
- डीपीआरसी भवन के कार्य: कलेक्टर ने डीपीआरसी भवन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि कार्यालय को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
- अधिकारियों की उपस्थिति: निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति ने इस कार्य को प्राथमिकता देने के संकेत दिए हैं।