चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा सटटा पटटी लिखते रंगे हाथो पकड़ा,आरोपी के कब्जे से आठ नग सट्टा पट्टी एवं 1670 रूपये जप्त

चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा सटटा पटटी लिखते रंगे हाथो पकड़ा
आरोपी के कब्जे से आठ नग सटटा पटटी एवं 1670 रूपये जप्त

पोड़ी : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध जुआ, सटटा, आबकारी तथा महिला संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋृचा मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी पोड़ी संदीप चौबे द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामो में भ्रमण कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य में दिनांक-10.05.2021 को चौकी पोड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बैहरसरी में अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु अंको पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत का सटटा पटटी लिखकर सटटा खिलाते आरोपी प्यारेलाल डहरिया पिता मोतीराम डहरिया उम्र 28 साल, साकिन बैहरसरी एवं दिलीप गोयल पिता रेवाराम गोयल, उम्र 37 साल साकिन सोढ़ा से आठ नग सटटा पटटी एवं 1670 रूपये आरोपी के कब्जे से गवाहो के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।