शिक्षक दिवस पर बच्चों ने निभाई शिक्षक की भूमिक
AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया-ब्लाक के ग्राम कुंडा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल व मिडिल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जा आयोजन किया गया।मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक – शिक्षिकाओं का कार्य किया।उनके द्वारा कक्षा में अध्यापन, मध्यान्ह भोजन से लेकर सभी कार्य संपादित किये गए।
जिसके पश्चात हायर सेकंडरी व मिडिल स्कूल के बच्चों ने सभी शिक्षिकाओं को श्रीफल व कलम कलम देकर सम्मानित किया।बच्चों ने अपने भाषण में बताया कि शिक्षक का स्थान दुनियां में कोई नहीं ले सकता है।शिक्षक ही बच्चों के असली अभिभावक व मार्गदर्शक होते हैं।गुरु की महत्ता को भगवान से अधिक बताया गया है।बच्चो ने कहा कि जीवन मे शिक्षा से लेकर संघर्ष तक शिक्षक द्वारा दिये गए शिक्षा ही काम आता है।शिक्षक को ही सफलता का आधार बताया गया।बच्चो द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।इस दौरान प्राचार्य गुरुदीप सिंह मक्कड़,प्रधान पाठक मोहन राजपूत, शिक्षक कलीराम चन्द्राकर,सालिक राम यादव,हंसलता धिरही, आरपी बंजारा,अवधेश मिश्रा,महेन्द अलसरे,सुनील तिवारी,मालिक राम चंद्रवंशी,मनोज चन्द्राकर,सतीश धिरही, संगीता त्रिपाठी,कल्याणी तिवारी, रोशन एक्का,ललिता साहू,गीता पात्रे सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।