नगर सहित अनेक जगह शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षको का किया गया सम्मान।

नगर सहित अनेक जगह शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षको का किया गया सम्मान।


AP न्यूज़ पंडरिया:- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा शिक्षकों के सम्मान के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक संम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता पंडरिया नगर पालिका के सभी स्कूलों में जा कर शिक्षकों का सम्मान किया । इंदिरा गांधी महाविद्यालय,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल,महामाया पब्लिक् स्कूल, भारतीय विद्यापीठ,शासकीय,कन्या उच्चतर शाला सहित सभी स्कूलों के 161 शिक्षकों को गुलाल लगाकर,मीठा खिलाकर ,डायरी व पेन से सम्मानित किया गया ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के कहा कि शिक्षक दिवस कहने सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या हम इसके महत्व को समझते हैं । शिक्षक दिवस का मतलब साल में एक दिन अपने शिक्षक को भेंट में दिया गया एक गुलाब का फूल या कोई उपहार नही है । यह शिक्षक दिवस मनाने का सही तरीका भी नही है । अगर अपने क्रोध,ईर्ष्या को त्याग कर अपने अंदर संयम के बीज बोयें तो निश्चित ही हमारा व्यवहार हमें बहुत ऊंचाइयों तक ले कर जाएगा और तभी हमारा शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य भी सार्थक होगा । ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा शिक्षक का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही असली अभिभावक हैं, वो ही बच्चों को गढ़ते हैं और बनाते हैं। शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम में गुरुदत्त शर्मा, खोवाराम भास्कर,चंद्रभान कोशले, पदमनी तिवारी, संजू तिवारी,राजेन्द्र यादव, राज कुमार अनंत,ममता शर्मा,रवि मानिकपुरी,चंद्रभान टण्डन,शिव गायकवाड़,शैलेन्द्र गुप्ता,अकबर खान,विनोद यादव,थलेश देवांगन और आशीष साहू ने स्कूलों व कॉलेजों में जा कर शिक्षकों का सम्मान किया ।

*ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया गया शिक्षक दिवस*-नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।डोमसरा प्राथमिक व माध्यमिक शाला में बच्चों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई।साथ ही सत्वपल्ली राधा कृष्णन की पूजा अर्चना कर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया तथा सभी को श्रीफल व कलम बहुत किया गया।बच्चो द्वारा शिक्षकों के लिए कई खेल आयोजित किये गए।शिक्षकों का अभिनय भी बच्चों द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी, मोहन राजपूत,विष्वलता मानिकपुरी,शिक्षक प्रवीण तिवारी,यशवंत पाठक, गिरिजा पटेल,पूर्व सरपंच संतोष सोयाम,शिब्बू ठाकुर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोढ़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमे smc अध्यक्ष लाल चद्रवंशी बीजेपी किसान मोर्चा पांडातराई मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन चद्रवंशी ,प्रधान पाठक देवानंद चद्रवंशी,रामकुमार तिवारी प्रतिमा पांडे एवम शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा उपथित थे।नगर के समीप स्कूल मोतिमपुर में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।बच्चो ने अपने भाषण में गुरु के महत्व को बताया।कार्यक्रम में सुलभ श्रीवास्तव,पार्वती भास्कर,व सुनीता चाँदसे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षक दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया व कुंडा द्वारा पौधारोपण किया गया

पंडरिया-शिक्षक दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया व कुंडा द्वारा पौधारोपण किया गया AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया के आत्मानन्द स्कूल में कोनाकार्पस का एक पौधा लगाया गया तथा पर्यावरण संरक्षण समिति कुंडा के सदस्यों ने फास्टरपुर मार्ग पर कदम्ब का पौधा लगाकर लोगों से पौधारोपण करने तथा […]

You May Like

You cannot copy content of this page