Chhattisgarhखास-खबर

CG NEWS : प्रदेश के दो लाख स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में, निजी स्कूलों ने प्रमोशन नहीं करने का लिया फैसला, स्कूल छोड़ने पर भी नहीं मिलेगी टीसी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन करने के निर्देश दिए है। इसी बीच अब निजी स्कूल संगठन का बड़ा फैसला सामने आया हैं। इस फैसले के बाद राज्य के करीब दो लाख स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में है। दरअसल, निजी स्कूल संगठन ने यह फैसला लिया है कि 2 लाख छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं करेंगे और न ही आगे की कक्षाओं में इन्हें बैठने की अनुमति होगी। संगठन ने यह भी कहा कि फीस नहीं जमा करने पर स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जाएगा।

आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में दिनोंदिन कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ रही है। प्रदेश में आज कोरोना के आकड़े अब भयवाह होते जा रहे है। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। इसी बीच सोमवार को छत्तीसगढ़ में 1910 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर 20 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3982 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 27 हजार 588 हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 13 हजार 115 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10491 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page