Chhattisgarhखास-खबर
महिला स्व सहायता समूह गठन कर साबुन बनाने के फिनाईल बनाने के एवं निरमा बनाने के प्रशिक्षण देखकर आजीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही


रायपुर:नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव दामिनी साहू भिलाई नगर को बनाये गए दामिनी साहू छत्तीसगढ़ के 28 जिलों एवं 148 विकास खंड में महिला स्व सहायता समूह गठन कर साबुन बनाने के फिनाईल बनाने के एवम निरमा बनाने के प्रशिक्षण देखकर आजीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही है
दामिनी साहू अपना सपना महिला स्वयं सहयता के अध्यक्ष है साथ ही महिलाओ एवं बच्चों के अधिकार के लिए काम कर रही है फाउंडेशन में रहकर अन्य राज्यो के महिलाओं को भी जानकारी एवम महिला आयोग महिला बाल विकास विभाग के योजनाओ को गांव गांव विकेंद्रीकरण उनके द्वारा किया जा रही है